ABOUT ME

हेल्लो दोस्तों ,

मेरा नाम मनीष कुमार है और मै इस बिज़नेस में feb 2019 में आया , पर बहुत सारी अफवाहों की वजह से मैनें इसे SERIOUSLY नहीं लिया पर अब मैंने इस INDUSTRY  के बारे में पूरी जानकारी ले चूका हूँ और मैं इसमें पुरे दिल से कम करना चाहता हूँ और ये सोचा है मैं खुद और आप सब की मदद से एक ऐसी मजबूत TEAM  बनाऊ पर दोस्तों इस बिज़नेस में आपको आने क लिये आपके पास एक बहुत बड़ा लक्ष्य होना जरुरी तब ही आप इसमें पुरे मन से कम कर पायेंगे और इस INDUSTRY में मेरा कम करने का लक्ष्य ये है कि मैं अपनी लाइफ तो बेहतर बनाऊ ही साथ ही साथ मैं उन लोगो की भी मदद करू जो अपनी लाइफ में किसी वजह से बहुत पीछे रह गये वो लोग जिनको किसी टाइम में लगता होगा या लगता था की मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूँगा और बहुत पैसे कमाऊंगा लेकिन किसी वजह से वो नहीं कर पाए जैसा मैं नहीं कर पाया पर VESTIGE DIRECT SELLING एक ऐसा PLATFORM है जिसमे आप और हम काम करके वो सारे सपने पुरे कर सकते है जो कभी हम सोचा करते थे और दोस्तों यकीन मानो जो आप अपने बारे में सोचते हो जैसा करना स्टार्ट कर देते हो आप वैसा ही बन जाते हो आप याद करो छोटी छोटी बातें अपनी जीवन की, कि आपके पास अभी जो कुछ भी है क्या वो कभी IMAGINE किया था तो यही जवाब आएगा कि हाँ , ठीक वैसे ही मेरे कहने का बस यही मतलब है कि अगर अपने अपनी लाइफ में कभी भी कोई DREAM देखि हो और वो पूरी नहीं हुई तो इसमें सिर्फ आप और हम खुद जिमेदार हैं क्योंकि हम सपने तो देख लेते हैं पर उन सपनो को पाने के लिए हम कोशिश नहीं करते और वो सपना अधुरा ही रह जाता हैं और कुछ लोग कहते है कि मेरी तो किसमत ही ख़राब है, ऐसा नहीं है दोस्तों किसी की भी किस्मत ख़राब नहीं होती बल्कि उनका लिया गया फैसला उनके किये गए प्रयास गलत होते है अगर आपने ये सोच लिया कि मैं अगले १ साल में अपने लिए एक SMART फ़ोन ले लूँगा भले ही आपके पास आमदनी का कोई SOURCE नहीं हो पर फिर भी १ साल के बाद आप देखते हैं कि वो MOBIILE जो आप लेना चाहते थे वो आपके पास है बल्कि हो सकता है की उसे अच्छा MOBILE आपके पास आ गया हो जो की आपने सोचा भी नहीं था पर आपके सपने मजबूत थे आपके इरादे मजबूत थे तभी शायद जो अपने सोचा था उससे अच्छा RESULT आपने हासिल कर लिया ठीक वैसे ही इस BUSINESS में आपको अपने सपने जो कभी देखा था कि आपके पास एक अच्छा घर, एक अच्छी गाड़ी , समय की आज़ादी आप जब चाहे जहाँ चाहे जा सके जो मर्जी आप कर सके तो हां दोस्तों वो सरे सपने आपके इस INDUSTRY में पुरे होंगे बस आप एक बार ठान लो की आपको इसे करना है किसी भी कीमत पे ...........तो वो दिन दूर नहीं की आपके हर सपने आपकी मुठी में होगी ा 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any abusive comment and spam links in comment box.